सर्दियों में धूप में बैठकर अमरूद खाने का अपना अलग ही स्वाद है. यह सस्ता और टिकाऊ फल हर किसी के बजट में आता है और गुणों के मामले में भी सबसे ज्यादा बढ़िया है. अमरूद में विटामिन सी, लाइकोपीन और एंटीऑक्सिडेंट अधिक मात्रा में पाया जाता है, जो सेहत को कई बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं. इसके अलावा यह शरीर में खून की कमी भी पूरी करता है. वीडियो में जानें अमरूद से कौन सी बीमारी ठीक होती है | अमरूद कब नहीं खाना चाहिए ?
Eating guava sitting in the sun in winter has its own unique taste. This cheap and durable fruit comes within everyone's budget and is also the best in terms of properties. Vitamin C, lycopene and antioxidants are found in large quantities in guava, which help in protecting health from many diseases. Apart from this, it also fulfills the lack of blood in the body.
#AmrudSeKaunSiBimariThikHotiHai
~PR.111~ED.118~